होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : राधे यादव के श्राद्ध कर्म में उमरा जन सैलाब, समर्थकों समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : राधे यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के एग्रीको में शनिवार को लोगों का हुजूम उमर पड़ा. समर्थको सहित कोल्हान के दिग्गज नेताओं ने जन नेता राधे प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. जमशेदपुर के एग्रीको की माटी एक बार फिर भावुक उठी जब हजारों लोग यहां अपने प्रिय नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव को नमन करने उमर पड़े.

राधे यादव का श्राद्ध भोज उनके राजद कार्यालय एग्रीको स्थित आवास पर आयोजित हुआ. दोपहर से ही उनका अंतिम जोहर देने के लिए एग्रीको राजद कार्यालय पर भीड़ झुकने लगी थी. श्राद्ध कर्म हिंदू परंपरा और रीति के अनुसार पुत्र सुनील कुमार, पोता अंश, भाई हीरा प्रसाद यादव, भतीजा श्रीनिवास यादव, शंभू यादव, पप्पू, संजय के द्वारा संपन्न हुआ.

पथ प्रदर्शक के रूप में किए जाएंगे याद- पुरेंद्र

राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राधे यादव हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके श्राद्ध कर्म में 10000 लोगों की उपस्थिति ने परिवार को आत्म बल प्रदान किया है. जमशेदपुर की जनता परिवार के लिए हर वक्त मौजूद रहीl लोगों की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी है कि लोगों का राधे बाबू के प्रति कितना लगाव था. राधे बाबू हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में याद किए जाएंगे. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि दिवंगत राधे प्रसाद यादव जी के अधूरे कार्य और सपनों को वे पूरा करेंगेl

कद्दावत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पुरेंद्र नारायण सिंह सहित श्री राधे यादव फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थेl राधे यादव के संस्कार भोज में राजनीति सामाजिक और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुएl विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सरजू राय, झामुमो नेता राजू गिरी, मोहन कर्मकार, आस्तिक महतो, राकेशेश्वर पांडे, रघुनाथ पांडेय, टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह, योगेंद्र सिंह यादव, शिव शंकर सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, रामबाबू तिवारी, विजय खान, डॉ मनोज यादव, आनंद मय पात्रो ,अरुण यादव, रमेश राय, देवन प्रसाद, अमरप्रीत सिंह काले, कमलेश्वरी पासवान, हरिबालक राम, विजय ठाकुर, गणेश राय, उमाशंकर राम, देवनाथ शर्मा, महेश प्रसाद, रामजी शर्मा, सैयद नूरजमा, एसएन यादव, मंजू शाह, शारदा देवी, एम चंद्रशेखर राव, देव प्रकाश देवता, वीरेंद्र सिंह यादव, सकला मारडी, कमलेश कुमार यादव, उदित यादव, सिद्धनाथ सिंह यादव, संतोष पोद्दार, मोनू तिवारी, हरेंद्र यादव, विजय यादव, प्रेम यादव, राजकुमार यादव, अधिवक्ता त्रिभुवन यादव, सुधीर कुमार पप्पू विनोद यादव निर्मल यादव दशरथ सिंह अजय सिंह विकेश पांडे सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए.

राधे यादव के योगदान को किया याद

सभी नेताओं ने राधे यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुत्र सुनील कुमार यादव, भाई हीरा प्रसाद यादव और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त किया. सभी ने राधे यादव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके जमशेदपुर कोल्हान के लिए अद्वितीय योगदान का स्मरण कियाlराधे यादव ने अपना पूरा जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment