होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) की मासिक कार्यसमिति बैठक संपन्न, कई विशेष बातों पर हुई चर्चा…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन में औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) की मासिक कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई. बैठक मे सर्वप्रथम इसरो के संस्थापक सदस्य सह लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी स्वर्गीय काशीनाथ सिंह जी के आकस्मिक निधन पर 1मिनट का मौन रख कर समिति के द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मौके पर स्वर्गीय काशीनाथ सिंह के सुपुत्र श्री पंकज सिंह भी उपस्थित थे. समिति में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वर्गीय काशीनाथ सिंह संग बिताये अपने अनुभवों को साझा करते हुए उनके अचानक देवलोक गमन पर औद्योगिक क्षेत्र मे आई रिक्ततियां की चर्चा की. जहां इंद्रदेव प्रसाद, रुपेश कतरियार पंकज झा, समीर सिंह, संदीप मिश्रा, राजीव शुक्ला, नीरज मिश्रा, काशीनाथ सिंह ने  साथ में बिताये अनुभव को साझा किया. तत्पश्चात कार्यसमिति की बैठक आरम्भ हुई. कार्यसमिति मे सर्वप्रथम स्वर्गीय काशीनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को सभी के सहमति से कार्यसमिति मे विशेष आंमत्रित सदस्य के रूप मे मनोनीत किया गया.

वहीं, कार्यसमिति की अध्यक्षता अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने की. महासचिव संदीप मिश्रा ने गत दो माह की गतिविधियों की जानकारी हाउस को दी. अपने गतिविधियों की चर्चा करते हुए संदीप मिश्रा ने गत 24 अप्रैल को अपने सदस्य संजय दुबे की कंपनी इंडिगो मोटर्स को बैंक द्वारा सील करने आये थे लेकिन एक टीम वर्क के रूप मे काम करते हुए उनसे वार्ता हुई और बैंक ने इंडिगो मोटर्स को एक सप्ताह का समय देकर वापस लौटाया गया. Jiada, से सम्बंधित विषय, जुस्को, GST, औद्योगिक एरिया की बदहाल सड़को और उससे हो रहे परेशानियों एवं नुकसान पर विस्तृत चर्चा हुई. मई महीने मे उद्धमी सम्मलेन आयोजित करने पर सहमति बनी.

 

बैठक मे पहलगांव घटना की सामूहिक निंदा करते हुए इसके जवाब मे सरकार के कड़े से कड़े कदम उठाने की अपेक्षा के साथ मृत सैलानीयों की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा गया. मौके पर इंद्रदेव प्रसाद, रुपेश कतरियार, समीर सिंह विकास गर्ग, संदीप मिश्रा, बिनय सिंह, सौरव चौधरी पंकज झा, राजीव शुक्ला, इंद्रजीत सोखी राजेंद्र मोदी, अवनीत मूतरेजा, असीम काँडुलना, अरुण प्रसाद, शम्भू मोदी, प्रदीप विजय श्रीवास्तव, शशि सिन्हा, कुमार विवेक, विवेक गर्ग, मनोज सिंह राकेश कुमार, तरुण अदक नीरज मिश्रा, गौतम महापात्र उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment