रांची/आदित्यपुर / Balram Panda : झारखंड राज्य आंदोलन के महानायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. श्रद्धांजलि देने वालों में आम जनता के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए.
आदित्यपुर नगर कमिटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष शकुंतला महाली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा, संघठन सचिव अमृत महतो, लालबाबू सरदार, बंसीलाल सरदार, भुंडू प्रधान, राखाल प्रधान, शिशिर मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
गुरुजी के प्रति सम्मान और स्नेह को देखते हुए वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं. झारखंड के निर्माण और आदिवासी अस्मिता की लड़ाई में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा.