होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

आदित्यपुर : मीरुडीह के बिहारी बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, मीरुडीह विकास समिति के आमसभा में महिलाओं ने खुलकर रखी सड़क, पानी और बिजली की समस्याएं, पुरेंद्र ने दिलाया समस्याओं के निवारण का भरोसा…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: मीरुडीह विकास समिति की एक आमसभा बिहारी बस्ती मीरुडीह में प्रभास कुमार झा की अध्यक्षता में हुई, सभा का संचालन मुकेश कुमार गिरि ने किया. कार्यक्रम में बस्ती की महिलाओं ने मंच से खुलकर अपनी समस्याएं रखी. महिलाओं ने अपनी समस्याओं में कहा कि 10 वर्ष से ज्यादा इस बस्ती के बसे हुए हो गया है लेकिन बस्ती की करीब 500 परिवारों को अब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया गया है. बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती में बिजली आई है लेकिन अभी भी ज्यादातर गलियों में बिजली को दौड़ाना बाकी है. बस्ती में कच्ची सड़कें हैं जो बरसात में पैदल चलने के लायक भी नहीं रहती है. बस्ती के मुख्य मार्ग पर छाई गिरवाकर चलने फिरने लायक बनाया गया है. बस्ती वासियों ने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या पानी की है बस्ती वासियों ने कहा कि नगर निगम की ओर से बस्ती में दो डीप बोरिंग कराया जाए.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में भरोसा दिलाया की उनकी समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्री चम्पई सोरेन से अर्जी लगाई है. जल्द समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने बस्ती में बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ अब इस बस्ती में शीघ्र एक प्राथमिक विद्यालय की भी स्थापना शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में 2025-26 में पाइप लाइन जलापूर्ति से पानी मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि बस्ती की सभी समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्री चंपई सोरेन जी को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बहुत जल्द बिहारी बस्ती मीरुडीह में सड़क, पानी, बिजली और शिक्षा की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है.

 

वहीं, पुरेंद्र नारायण सिंह ने बस्तीवासियों से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे अपना बहुमूल्य वोट महागठबंधन के प्रत्याशी को देकर विजई बनावे. सभा में उपस्थित हजारों की भीड़ ने चंपई सोरेन जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए. इस आमसभा को राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, अधिवक्ता संजय कुमार, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया. आमसभा को सफल बनाने में मीरुडीह विकास समिति के प्रभाष कुमार झा, मुकेश कुमार गिरि, अभिनंदन शर्मा, सूरजभान पाल, दुर्गेश मिश्रा, अविनाश झा, राजू, नीतीश कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह का अहम योगदान रहा.

 

---Advertisement---

Leave a Comment