आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली बस्ती निवासी विश्वजीत महतो पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. यह मामला कांड संख्या 275/2025, भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 126(2), 127(2), 115(2), 117(2), 109, 324(4), 125(a), 125(b), 352, 351(2), 3(5) के तहत दर्ज किया गया है.
पीड़ित विश्वजीत महतो ने आवेदन में आरोप लगाया कि उक्त व्यक्तियों ने उस पर जान मारने की नीयत से हमला किया. जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में राजीव गोराई उर्फ राजू गोराई, अनिश दीप, पवन उराँव, विकाश सिंह, नवीन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार जो कि सभी आरोपी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.
वहीं, छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक असलम अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद टुडू, टाइगर मोबाइल दल एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.