आदित्यपुर / Balram Panda: शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया. इस अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह में नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उनके साथ उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, सिटी मैनेजर एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सम्मानित नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया. उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया.
ध्वजारोहण के बाद गूंजते राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों से समूचा नगर निगम परिसर देशप्रेम के रंग में रंग गया. नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनकी कुर्बानियों के कारण हमें आजादी मिली. हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए और देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए.”
पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह ने न केवल देशभक्ति का संदेश दिया, बल्कि नागरिकों को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा भी दी.