आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। विभिन्न वार्डों से भावी प्रत्याशी अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में वार्ड संख्या 25 से झामुमो के युवा नेता एवं समाजसेवी सोमदेव प्रधान उर्फ विक्की ने चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं, जिससे वार्ड की सियासी हलचल और तेज हो गई है.
बता दे सोमदेव प्रधान का पारिवारिक योगदान क्षेत्र के विकास से जुड़ा रहा है. नगर निगम क्षेत्र हो या वार्ड स्तर की समस्याएँ, उनके परिवार ने जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है. व्यक्तिगत स्तर पर भी सोमदेव प्रधान सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्री प्रधान ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों के सुख-दुख में सहभागी बनकर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है. शादी-विवाह, पर्व-त्योहार या आपात स्थिति, हर मौके पर उनकी उपस्थिति ने उन्हें आम जनता के बीच एक भरोसेमंद चेहरा बनाया है. यही कारण है कि वार्ड में उनकी दावेदारी को गंभीरता से देखा जा रहा है.


















