आदित्यपुर / Balram Panda : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर के परिसर में आज झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से एक गरिमामय विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे सम्मानित कर्मचारी—श्रीमती रेणु झा, श्री उमेश तिवारी, श्री कपिल देव ठाकुर एवं श्री सुखराम को भावभीनी विदाई दी गई.
समारोह में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ महासंघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में प्रमुख रूप से सहायक अभियंता श्री शिव कुमार दिनकर, श्री महेंद्र बैठा, कनिष्ठ अभियंता श्री आकाश जायसवाल, श्री पुरण जी, श्री कृष्णा जी एवं संवेदक श्री गोपाल कृष्णा पिंटू उपस्थित थे.
महासंघ की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष श्री विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री प्रणव शंकर, जिला अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार सिन्हा, श्री अशोक सिंह, श्री अग्रित पासवान, श्री अजीत सिंह, श्रीमती स्नेहा महतो, श्री प्रेम कुमार सिंह सहित अनेक कर्मचारीगणों ने सेवानिवृत्त साथियों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
अपने संबोधन में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवा-काल की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. समारोह के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से उनके योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की.