आदित्यपुर / Balram Panda : दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार शाम को चावला मोड़ स्थित कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा ने कहा, “गुरु जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनके विचार और संघर्षों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, और हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए.”
वहीं, कार्यकर्ता गोविंद महतो ने कहा, “गुरु जी हमारे मार्गदर्शक थे. उनके सम्मान में आज मैंने हिंदू संस्कृति के अनुसार अपने सिर का मुंडन कर नदी में स्नान कर उन्हें स्मरण किया है.”
शोकसभा में कई प्रमुख कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ नेता सनातन महतो उर्फ छोटू, आंदोलनकारी शेख हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहर्रम अली, किसान मोर्चा जिला सचिव सुभाष महतो, नगर संयुक्त सचिव बाबू तिवारी, राज महतो, गुरमीत सिंह, सोना मणि लोहार सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. सभी ने गुरुजी के व्यक्तित्व, उनके संघर्ष और समाज के लिए किए गए कार्यों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.