आदित्यपुर / Balram Panda : हाल के दिनों में जमशेदपुर में आपराधिक गतिविधियों में आई तेजी के बाद सरायकेला जिला पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की की अगुवाई में पुलिस की गश्ती व निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया.
एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिले के प्रत्येक थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि लूट, छिनतई और गोलीबारी जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा सके और किसी भी संभावित अपराध को समय रहते रोका जा सके.
गश्त बढ़ी, संदिग्धों पर नजर
पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्ती और चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. मुख्य चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ रात्रि गश्ती को भी सख्त किया गया है.
जन सहयोग की भी अपील
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सहभागिता से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है.
प्रशासन का संदेश – “अपराध बर्दाश्त नहीं”
एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.