होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरेंद्र ने किया झंडोतोलन, कलाकारों ने देश भक्ति गीतों से बांधा समां…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर-1, शेर पंजाब चौक स्थित बोधी कंपलेक्स के निकट 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आज 15 अगस्त को प्रातः 10:45 बजे झंडोत्तोलन किया एवं झंडे को सलामी दी.

अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आज हम भारत मां के उन सपूतों को याद करते हैं जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी हंसते-हंसते दे डाली. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे सभी जवानों को हम सेल्यूट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में हमने सभी क्षेत्रों में कई कृतिमान स्थापित किया है मगर अभी भी कई चुनौतियां हमारे सामने खड़ी है, हम सब देशवासियों को मिलकर उन चुनौतियों का मुकाबला करना है और अपने देश भारत को और मजबूत बनाने का संकल्प लेना है.

झंडोत्तोलन के उपरांत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के जाने-माने कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया. कई बार देश भक्ति गीतों पर समिति के सदस्य थीड़कते नजर आए. कार्यक्रम में महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी. इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण सभागार के समक्ष एवं स्वर्गीय जगलु गुप्ता के कार्यालय के समक्ष झंडोतोलन किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

झंडोतोलन कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव, एसएन यादव, रामानंद भक्त, देव प्रकाश, उदित यादव, अश्वनी कुमार सिंह, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, एसडी प्रसाद, श्रीमती संध्या प्रधान, पूर्व पार्षद पदमा विश्वास, पूर्व पार्षद जूली महतो, यदुनंदन राम, दिलीप मंडल, संतोष यादव, रघुनाथ प्रसाद सिंह, बंधु यादव, डॉ एस के रत्नाकर, राजेश्वर पंडित, विमल दास, फौजी शैलेंद्र कुमार, भुनेश्वर यादव, सुनील कुमार शर्मा, ओमप्रकाश, आशुतोष गुप्ता, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, आर के अनिल, शिव बिहारी सिंह यादव, प्रमोद गुप्ता, प्रभास कुमार झा, मिथिलेश झा, अधिवक्ता संजय कुमार, सिमरन मेहरा, फुलेश्वर शाह, अजय यादव, विशाल राणा, विवेक राणा उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment