होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घर में चोरी की घटना का किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामान बरामद…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर गहना एवं पूजा सामग्री की चोरी के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. कांड संख्या 215/25, दिनांक 12/07/2025 को वादी विपिन पाल के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

जहां वादी ने आरोप लगाया था कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी, पीतल, तांबे के बर्तन समेत पूजा का सामान एवं नकली जेवरात चोरी कर लिए हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में राजु लोहार (23 वर्ष), रोहित दास (20 वर्ष), अंकित हेसा (21 वर्ष), विरेंद्र प्रसाद (45 वर्ष), मो० फारुक (45 वर्ष) शामिल है, सभी आरोपी आदित्यपुर व जुगसलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किये गए 22 प्रकार के सामानों को बरामद किया है, जिनमें चांदी का गिलास और प्लेट, तांबा और पीतल के बर्तन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पूजा की घंटी, लोहे की रॉड व अन्य घरेलू वस्तुएं शामिल हैं. बता दे मुख्य आरोपी राजु लोहार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें आर.आई.टी और कदमा थानों में चोरी और लूट के पुराने मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पु०अ०नि० जयराज सोनी, राघव कुमार सिंह, विनोद टुडू, आलम चन्द्र महतो, आरक्षी नितीश कुमार पाण्डेय, शिव शंकर दास, राघवेन्द कुमार सिंह, समीर बेसरा, चालक सोवन हाँसदा व अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे. वहीं, पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment