आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर मामलों में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सौरभ कुमार सिंह उर्फ कैटरीना, पिता राजेश सिंह, निवासी कल्पनापुरी, नियर नगर निगम, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला-खरसावां के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.
माननीय न्यायालय, सरायकेला-खरसावां द्वारा जारी इश्तेहार के अनुपालन में पुलिस ने शनिवार को डुगडुगी बजवाकर अभियुक्त के घर एवं सार्वजनिक स्थल आदित्यपुर सब्जी बाजार में इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान आमजन को सूचित किया गया कि उक्त अभियुक्त के संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि अभियुक्त निर्धारित तिथि तक आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध विधिपूर्वक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. फरार अभियुक्तों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की यह कार्रवाई फरार अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि न्याय से बचना असंभव है.














