होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर: दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे पुरेंद्र, कहा आजाद स्पोर्टिंग मैदान में स्टेडियम बनाने का होगा प्रयास…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: आदिवासी कल्याण समिति, कुलुपटांगा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन रविवार को प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह पहुंचे. यहाँ प्रतियोगिता के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह समेत सम्मानित अतिथियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया.

 

पुरेंद्र ने खिलाड़ियों से खेल एवं टीम भावना के साथ खेलने की अपील की. कहा की फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें सामाजिकता का भी संदेश हमें प्राप्त होता है. प्रतियोगिता के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने पेनल्टी शूटआउट, गोल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आजाद स्पोर्टिंग मैदान शुरू से खेल प्रतिभा को बढ़ाने एवं खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से काफी उपयोगी रहा है. लिहाजा मैदान को स्टेडियम के रूप देने का प्रयास किया जाएगा. इन्होंने कहा कि मैदान में हरे- भरे घास लगाए जाएंगे. ताकि यहां खिलाड़ियों को खेल सुविधा प्राप्त हो और राज्य स्तर के भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन यहाँ हो सके.

 

इस मौके पर आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सरदार ,बोंज गोप, खिरोद सरदार, दिवाकर झा, देवप्रकाश देवता, अशोक कैवर्तो, उमेश महतो, टूर्नामेंट संचालन कर्ता महादेव महतो, लालबाबू सरदार, बैजयंति बारी, प्रकाश सरदार, बबलू सरदार, दिनेश महतो, सोनू सरदार ,अमर सरदार ,रुसु सरदार, आस्तिक कैवर्तो, अनु सरदार, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.

32 टीमो ने लिया हिस्सा

दो दिवसीय फुटबाल के कुंभ में कुल 32 टीमें शामिल रही है. जिसमें रविवार शाम फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को 60 हज़ार नगद एवं ट्रॉफी, उपविजेता को 40 हजार नगद एवं ट्रॉफी, तीसरे एवं चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 20-20 हजार रुपए नगद समेत ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. दिन भर चले इस फुटबाल टूर्नामेंट में मैच देखने दर्शकों की भीड़ लगी रही.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment