होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुरेंद्र ने किया झंडोत्तोलन….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : गम्हरिया विकास समिति ने 200 आंगनबाड़ी सेविका सहायिका स्वास्थ्य सहिया, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं पत्रकारों को किया सम्मानित. 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने बोधी कॉमपलेक्स, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर- 1 स्थित आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

video….

इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर- 2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार के समक्ष भी झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के उपरांत गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय बैंड वादको के देश भक्ति गानों के धुन पर स्कूली छात्र एवं आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के सदस्य झूमते नाचते थीरकते देखे गए.

 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के कर कमलों द्वारा 200 सम्मानित आंगनबाड़ी सेविका सहायिका स्वास्थ्य सहिया शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती संध्या प्रधान, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी एवं जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैनेजर डॉ हसन इमाम मलिक, एसएन यादव, डॉ एसके रत्नाकर, आयकर निरीक्षक संतोष कुमार चौबे, प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी झा, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, देव प्रकाश, पूर्व पार्षद श्रीमती जूली महतो, पूर्व पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, यदुनंदन राम, रामानंद भक्त, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद सिंह, मुन्ना चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, पीडी सिंह, भरत राम,आरके अनिल, शंभू प्रसाद यादव, संजय बेहरा उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में अश्वनी कुमार सिंह, बंधु यादव, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, ओम प्रकाश, विवेक राणा, संजय शर्मा, राजेश यादव, अजय यादव, संतोष यादव, अधिवक्ता संजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment