होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

आदित्यपुर : विद्युत महाप्रबंधक से मिले पुरेंद्र, दी बधाई, समस्याओं से कराया अवगत, महाप्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई कर दिया निर्देश….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर : विद्युत समस्याओं को लेकर बुधवार को विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार से आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उनके विद्युत एरिया बोर्ड जमशेदपुर के कार्यालय में मिले और उनका बुके देकर अभिनंदन किया और पुरेंद्र ने विद्युत समस्याओं से अवगत कराया. इस अवसर पर जमशेदपुर विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार एवं आदित्यपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद उपस्थित थे.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने विद्युत महाप्रबंधक से दुर्गा पूजा के पूर्व सभी रोड क्रॉसिंग वाले स्थान पर केबुलिंग कराए जाने की मांग की. उन्होंने दुर्गा पूजा सहित काली पूजा, छठ पूजा एवं अन्य पूजा के दौरान 11केवी हाई टेंशन लाइन (जो लोड पर नहीं है) उसे डिस्चार्ज कर देने की मांग की ताकि विसर्जन के दौरान कोई घटनाएं ना घटित हो. ज्ञातव्य है कि आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में 11 केवी हाई टेंशन लाइन करीब- करीब अंडरग्राउंड केबलिंग से कनेक्ट कर दिया गया है. श्री पुरेंद्र ने महाप्रबंधक से लाइन मेंटेनेंस के नाम पर प्रथम पाली में सुबह 9 या 10:00 बजे से लाइन काटने पर रोक लगाने की मांग की और बतलाया कि प्रथम पाली में लोगों के घरों में बिजली का ज्यादा काम रहता है.

 

महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुनने के उपरांत विद्युत कार्यपालक अभियंता को तत्काल आदेश दिया कि अब मेंटनेंस के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच ही शट डाउन लिया जाय. महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आरडीएसएस स्कीम के तहत हो रहे विद्युत सुदृढ़ीकरण में यह व्यवस्था बनाई जाए कि भविष्य में जुलूस या मेले के दौरान बिजली काटने की नौबत ही न आए. जिसके लिए सभी बचे हुए हाई टेंशन तार को अंडरग्राउंड किया जाय और सड़क पार हो रहे तारों की ऊंचाई बढ़ाकर केबुलिंग कराई जाए. महाप्रबंधक ने इस स्कीम पर काम कर रहे एजेंसी यूनिवर्सल को तत्काल आदेश दिया और फिलहाल पूजा त्योहारों के मौके पर इस स्कीम पर कार्य करने का निर्देश जारी किए. महाप्रबंधक ने बताया की पर्याप्त मात्रा में 63, 100, 200, 500 केवीए के ट्रांसफार्मर मंगाए जा रहे हैं. पर्व-त्यौहार के दौरान ट्रांसफार्मर की कमी नहीं होगी.

बिजली माफी योजना से कोल्हान के 5 लाख उपभोक्ताओं को मिला फायदा….

वहीं, विद्युत जीएम ने पुरेंद्र को बताया कि सरकार की बिजली माफी योजना से कोल्हान के 5 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचा है. जमशेदपुर सर्किल के 1 लाख 92 हजार और चाईबासा सर्किल के 3 लाख 1 हजार उपभोक्ताओं का करीब 449 करोड़ रुपये इस योजना में माफ की गई है. महाप्रबंधक से मिलने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे कुमार विपिन बिहारी प्रसाद शामिल थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment