होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

आदित्यपुर : पुरेंद्र ने आदित्यपुर के तटीय इलाकों को खरकई नदी के बाढ़ से बचाने के लिए जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन को भेजा पत्र…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री श्री रामदास सोरेन को पत्र भेजा है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने पत्र के माध्यम से जल संसाधन मंत्री को बताया कि खरकई नदी का जल स्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाकों यथा- आसंगी, बंतानगर एबीसी जोन, बाबाकुटी, वास्तु विहार, राधा स्वामी, कुलूपटांगा, रायडीह बस्ती, राम मड़ैया बस्ती, जयप्रकाश नगर, शांति नगर, हरिओम नगर, मांझी टोला, सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती इत्यादि में बाढ़ का पानी हजारों घरों में घुस जाता है.

 

बता दे 2008 में आई बाढ़ में तो तटीय इलाकों में काफी क्षति हुई थी. विशेष कर बरसात के दिनों में जब खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो जाता है.

 

उन्होंने जल संसाधन मंत्री को पत्र भेज कर यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा भाटिया बस्ती के निकट खरकई नदी के नाले पर स्लुईस गेट और नदी के किनारे एंबेंकमेंट का काम हुआ है. साथ ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा खरकई नदी के किनारे रोड नंबर -7 के निकट नाले पर स्लुईस गेट एवं एंबेंकमेंट का काम हुआ है.

 

वहीं, पुरेंद्र नारायण सिंह ने शेष बचे खड़कई नदी के नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे इमबैंकमेंट का काम करने का निर्देश विभाग को दिए जाने की मांग जल संसाधन मंत्री श्री रामदास सोरेन से की है, ताकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को खरकई नदी के बाढ़ से निजात दिलाया जा सके. इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की हुई आपात बैठक में एसएन यादव, देव प्रकाश, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, दिलीप मंडल, मिथिलेश कुमार झा शामिल थे.

 

बढ़ते जलस्तर को देख अंचल अधिकारी गम्हरिया कमल किशोर सिंह ने तटीय इलाकों का दौरा किया, और स्थानीय लोगों को बाढ़ की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी, उन्होंने लोगो को सतर्क रहने का निर्देश दिया, उन्होंने जलस्तर बढ़ने पर लोगों के ठहरने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथ संख्या 5 शेल्टर होम को खुलवाया, तटीय इलाकों के सभी शेल्टर होम खोलने के लिए नगर निगम सक्रिय. मौके पर वार्ड 18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश कुमार झा, सहायक नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम शैलेश कुमार उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment