आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ समीप स्थित कंपनी में बस्ती वासियों ने जमकर काटा बवाल. बस्ती वासियों ने सूरज उर्फ ओपी यादव पर लड़की की खरीद-बिक्री का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर थाने ले गयी. हालांकि आरोपी भागने में सफल रहा.
बता दे हंगामा कर रही महिलाओं का कहना है कि सूरज मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. विगत 7 सालों से लड़कियों की खरीद- बिक्री का काम करता है. बताया कि उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर कई मासूम आदिवासी लड़कियों को लखनऊ जैसे शहरों में बेच डाला है. आरआईटी मोड़ पर अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोल रखा है और वहीं से काला कारोबार करता था. साइकिल दुकान के बगल में स्थित जगदीश कंपनी में भाड़े में रहता है.
बता दे कि लड़की की खरीद- बिक्री में सूरज के साथ अन्य साथी भी शामिल है. वे लोग भी मौके से भाग निकले हैं. सूरज लड़की को काम पे लगाने के बहाने लाता है और उसे बाहर शहरों में बेच दिया करता है. कई लड़कियां उसका शिकार होने के बाद खुद को किसी तरह बच- बचाकर भाग निकली और अपने घर पहुंच परिजनों से अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद बस्तीवासी एकजुट होकर मंगलवार को आरोपी के ठिकाने पर आ धमके. और जमकर आरोपी के खिलाफ बवाल मचाया है.