आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित कल्पना पूरी रोड के पास श्मशान भूमि की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को लेकर विवाद एक बार फिर गरमा गया है. वार्ड की भाजपा नेता डिंपल लामाय और स्थानीय ग्रामीणों ने झामुमो के युवा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन पर निर्माण कार्य में बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि यह श्मशान भूमि उनकी पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी है और इसमें बाधा देना पूरे समुदाय का अपमान है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि श्मशान घाट की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण का कार्य झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत है और इसके लिए ज़रूरी सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं. यह परियोजना झारखंड सरकार, जिला परिषद सरायकेला-खरसावां तथा गम्हरिया प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में संचालित की जा रही है, जिसकी आधारशिला 05 अक्टूबर 2024 को सांसद श्रीमती जोबा माझी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, और जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रखी थी.
झामुमो युवा जिला अध्यक्ष के घर पर ग्रामीण विरोध करते हुए
इस योजना की कुल लागत ₹71,95,277 है और इसे 18 सितंबर 2024 से शुरू कर 17 सितंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना है. निर्माण की जिम्मेदारी जिला परिषद की है.
आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सुंडी ने भी झामुमो नेता पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भुगलु सोरेन पूर्व में भी समिति के हॉल और बाउंड्री वॉल निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर चुके हैं, लेकिन हर बार असफल रहे. इस बार फिर वही प्रयास हो रहा है, जिसे आदिवासी समाज सहन नहीं करेगा और समय आने पर उसका पुरजोर विरोध करेगा. जहां स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि भुगलु सोरेन हमेशा आदिवासी हितों के खिलाफ कार्य करते हैं और कभी भी समाज के लिए सकारात्मक पहल नहीं करते.
दो पक्षों के बीच विवाद होते हुए.
वहीं, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि निर्माण कार्य मनमर्जी से, बिना उचित प्रक्रिया के किया जा रहा है, जिसे आदिवासी समाज स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गलत तरीके से हो रहे कार्यों का विरोध कर रहे हैं.
बता दे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने मौके पर स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए निगरानी तेज कर दी है.