आदित्यपुर / Balram Panda: दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनज़र आदित्यपुर के एमपी टावर के समीप बनाए गए वॉच टावर से जिला प्रशासन की टीम लगातार सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए है. यहां प्रशासनिक अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.
इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह स्वयं वॉच टावर पहुंचे और संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा तैयारियों, भीड़ नियंत्रण और आपात प्रबंधन की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा, “प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी की गई है. जनता से सहयोग की अपील है कि वे पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन का साथ दें.
इस अवसर पर नगर निगम की प्रशासक एवं उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ. सर्वानी घोष, रविंद्र नाथ चौबे, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दयाशंकर मिश्र, अधिवक्ता संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और समिति सदस्य उपस्थित थे.
वॉच टावर पर लगाई गई निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल पेट्रोलिंग टीम और त्वरित प्रतिक्रिया दलों (QRT) के समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त किया गया है.
प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार निगरानी से आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना देखी जा रही है.