होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : धूप का कहर, लू लगने से अज्ञात महिला की मौत….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : भीषण गर्मी से पूरा जिला तप रहा है. आग उगलती गर्म हवा के कारण लू की चपेट में आकर 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गया है. उसकी शिनाख्त नहीं हुई है. बुधवार शाम लगभग 5:30 बजे उसे आदित्यपुर बिजली ऑफिस से सटे बाजार के पास मंडराते हुए देखा गया था. इसके कुछ देर बाद बिजली विभाग के बॉउंड्री से सटे एक दुकान के आगे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह देख बाजार के लोगो ने उसे उठा कर खाली जगह पर लाकर सुला दिया. लेकिन कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने इस घटना की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी जहां सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँच महिला के बॉडी को अपने कब्जे में लिया और परिजनों की खोजबीन में जुट गई है.

 

बता दे मिली जानकारी के अनुसार महिला के दम तोड़ने से पहले महिला ने बाजार के कुछ व्यक्तिओं से कह रही थी कि मुझे आदित्यपुर के डी रोड़ जाना है, वहीं, कुछ समय बाद महिला को बढ़ते धूप ने अपने चपेट में ले लिया और महिला की मौत हो गई.

 

वहीं, इस भीषण गर्मी में लगभग बिजली बाधित रह रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. बुधवार को आदित्यपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि मंगलवार की अपेक्षा बुधवार का तापमान में मात्र .3 डिग्री सेल्सियस बढ़ती आयी है. सुबह आठ बजे से ही गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में दुबके रहे. सुबह 11 बजते बजते ही सड़कें सूनी हो जाती है और बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. गर्मी इतनी है कि पंखे भी गर्म हवा उगल रहे हैं. जिसके कारण शहर के कई दुकानदार अपने अपने दुकान को बंद करके अपने घर चले जा रहे है.

 

---Advertisement---

Related Post