आदित्यपुर / Balram Panda: तेजस्विनी संगठन की ओर से वार्ड संख्या 17 के प्रभात पार्क स्थित सामुदायिक भवन में हरियाली सावन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और केक काटकर की गई. इसके बाद सभी तेजस्विनी सदस्यों ने एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दीं और सावन की हरियाली में सराबोर होकर उत्सव का आनंद लिया.
समारोह में खास बात यह रही कि प्रत्येक तेजस्विनी सदस्य ने मंच पर आकर अपनी जीवन यात्रा, संघर्ष और अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों न आएं, अगर हम धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें, तो हर बाधा पार की जा सकती है.
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं. इनमें शामिल रहीं— बैलून फुलाओ प्रतियोगिता, बिंदी सजाओ प्रतियोगिता, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, पाइप से चॉकलेट खींचो प्रतियोगिता आदि.
प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं:
पूनम कौर – बैलून फुलाओ प्रतियोगिता (प्रथम)
सविता कीर्तनीया – बिंदी लगाओ प्रतियोगिता (प्रथम)
रूमा सिंह – पाइप से चॉकलेट खींचो प्रतियोगिता (प्रथम)
(सावन क्वीन-पूनम)
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 17 की पूर्व पार्षद एवं तेजस्विनी संगठन की अध्यक्ष श्रीमती नीतू शर्मा ने की. समारोह के अंत में पूनम कौर को ‘सावन क्वीन’ का ताज पहनाया गया और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर सभी तेजस्विनी सदस्यों ने मिलकर खीर का आनंद लिया.
मौके पर वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, प्रतिमा देवी, नीतू कुमारी, पूनम कौर, सविता कीर्तनीया, एनिमा देवी, गुड़िया देवी, सोनी कुमारी, श्वेता शर्मा, सीमा देवी, नूतन कुमारी, सविता देवी, सुमन सिंह, गीता देवी, शांति देवी, अंजूषा कुमारी, पुष्पलता देवी, रूमा सिंह, सीमा सिंह, डेजी कुमारी सिंह, संध्या सिंह, रिचा सिंह, निशा श्रीवास्तव, सीता श्रीवास्तव, नीतू सोनी, श्रुति शर्मा, कमलावती देवी, मीना देवी, नीलम सिंह, रिंकू सिंह, गायत्री देवी, सिहंती देवी, कोमल महानंद, अर्चना कुमारी, निशा कुमारी, पुष्पा साहू, नीलम साहू, रजनी देवी, जया राय, अनीता निधि, कनकलता एवं अन्य तेजस्विनी सदस्यगण शामिल रहे.