आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मनोबल एक बार फिर बेलगाम होता दिख रहा है. बुधवार शाम करीब 5:40 बजे राम मड़ैया बस्ती के दो छात्र और दो छात्राएं ट्यूशन से लौट रहे थे, तभी साल्डीह बस्ती के पास चार से पांच संख्या के बीच असामाजिक युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. पीड़ित सभी विद्यार्थी स्थानीय ट्यूशन शिक्षक प्रदीप महतो से पढ़कर घर लौट रहे थे.
छात्राओं ने जब विरोध किया, तो मनचले युवक आक्रामक हो उठे और उनके साथ चल रहे छात्रों पर टूट पड़े. इस हमले में एक छात्र किशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. किशन के सिर पर गहरी चोट आई है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. छेड़खानी की शिकार बनी छात्राओं की पहचान पल्लवी लोहार और अंबिका कुम्हार के रूप में हुई है. सभी पीड़ित राम मड़ैया बस्ती, वार्ड संख्या 18 के निवासी हैं.
video..
घटना के बाद तीन पीड़ित किसी तरह आदित्यपुर थाना पहुंचे और पूरी आपबीती पुलिस को बताई. थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वे लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जता रहे हैं और थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पूछती जनता:-
आखिर कब तक छात्राएं असुरक्षित महसूस करती रहेंगी? और कब तक असामाजिक तत्वों का मनोबल यूं ही बढ़ता रहेगा?