आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 17 निवासी अधिवक्ता सह समाजसेवी संजय कुमार की 80 वर्षीय माता उर्मिला देवी का इलाज के क्रम में टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया थाl स्वर्गीय उर्मिला देवी अपने पीछे तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां छोड़ गई हैं. स्वर्गीय उर्मिला देवी का अंतिम संस्कार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर संपन्न हो गया. मुखाग्नि छोटे पुत्र प्रवीण कुमार ने दिया.
आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने घर पहुंच कर अपने अनन्य मित्र अधिवक्ता संजय कुमार की मां के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट कीl पुरेंद्र ने अर्थिं को कंधा भी दिया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया.
अंतिम यात्रा में देवशरण सिंह, डॉ कुंदन कुमार, प्रोo अनिल यादव, डॉ बसंत कुमार, सिमरन मेहरा, अरुण कुमार, मथुरा प्रसाद, सतीश मिश्रा, नवीन कुमार, इसरार अहमद, मोहम्मद सलीम, आफताब आलम, संतोष शर्मा, बीरबल शर्मा, एस डी प्रसाद, डॉ लक्ष्मण ठाकुर, राजेंद्र कुमार, इंद्रजीत तिवारी, सुभाष सिंह, सिद्धनाथ सिंह यादव, उमेश प्रसाद, श्याम नंदन प्रसाद सुरेश धारी, नीरज कुमार, सचिंद्र झा, घुंघरू पांडे, मोo आस्था आलम खान, भोला चौधरी, विकास शर्मा, व्यास शर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.