होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : सड़क मरम्मत हेतु नगर निगम को तीन दिन का अल्टीमेटम, सड़क मरम्मत नहीं हुआ तो सड़क के गड्ढों में करेंगे धान की खेती….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: आकाशवाणी चौक के समीप जर्जर हुए सड़क की मरम्मती हेतु आज एक प्रतिनिधि मंडल आदित्यपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शैलेश कुमार से मिला. एक ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले कई दिनों से आकाशवाणी चौक से आरआईटी क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कोलकाता बाजार के पास काफी जर्जर हालत में है, वहां बड़े बड़े गढ्ढे हर पल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. इस सड़क से हजारों स्कूली बच्चे के साथ साथ आम आदमी का आवागमन होता है. एनआईटी जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान की पहुंच पथ भी यही है इसके बावजूद इस समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं है.

 

वहीं, नगर निगम को सौंपे गए ज्ञापन में सड़क मरम्मत हेतु 3 (तीन) दिन का समय दिया गया है. यदि समय सीमा के अंदर सड़क मरम्मती का कार्य पूरा नहीं होता है तो आम जनमानस के साथ सड़क के गढ्ढों में धान रोपण किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, ललन शुक्ला, अमितेश अमर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी शनि सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा जितेंद्र शुक्ला, विजय कुमार, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मिंटू पांडे, पूर्व महामंत्री किसान मोर्चा धीरेंद्र ओझा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राजेश चौधरी एवं रंजन पंडित शामिल थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment