आदित्यपुर / Balram Panda: राजद नेता एवं आदिवासी युवा चेहरा सकला मारडी ने सरायकेला-खरसावां जिले में पार्टी के अंदर व्याप्त जातिवाद और गुटबाजी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर आगामी 15 दिनों के भीतर उन्हें राजद का सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वे प्रदेश कार्यालय का घेराव करेंगे.
शनिवार को बाबा तिलका मांझी और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर आयोजित सभा में सकला मारडी ने कहा कि वे बीते तीन-चार वर्षों से निरंतर आदिवासी, दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव में उन्होंने जिले के 82 में से 72 सक्रिय सदस्य अपने नेतृत्व में बनवाये, इसके बावजूद उन्हें जिला अध्यक्ष बनने से रोक दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि जनार्दन यादव, श्रीराम यादव, वीरेंद्र यादव और राजेश यादव — ये चारों व्यक्ति खुद को प्रदेश अध्यक्ष का रिश्तेदार बताकर साजिश के तहत उन्हें दरकिनार कर रहे हैं. ये सभी लोग पार्टी के अंदर जातिवादी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं.
“राजद जातीय नहीं, ए टू जेड की पार्टी है”
सकला मारडी ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की बात करती है। ऐसे में यदि सरायकेला-खरसावां जैसे आदिवासी बहुल जिले में किसी आदिवासी को जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा, तो यह आदिवासी समाज के साथ अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि इन चारों नेताओं की वजह से पार्टी के समर्पित और जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है और धनबल के आधार पर बाहरी लोगों को पद दिलाया जा रहा है.
पिछले चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ किया था प्रचार
उन्होंने खुलासा किया कि वीरेंद्र यादव और राजेश यादव ने विगत विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के खिलाफ प्रचार किया था. वहीं राजेश यादव ने समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए भी आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि जनार्दन यादव और श्रीराम यादव अभी छह महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं.
“हम आदिवासियों का संघर्ष जमींदारी मानसिकता के खिलाफ है”
सकला मारडी ने कहा कि आज की लड़ाई जल, जंगल, जमीन और राजनीतिक हिस्सेदारी की है. उन्होंने बाबा तिलका मांझी और भगवान बिरसा मुंडा के उलगुलान का जिक्र करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आदिवासी समाज पार्टी के अंदर भी फैले जमींदारी सोच के खिलाफ खड़ा हो. अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें 15 दिनों के भीतर जिला अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वे अपने समर्थकों के साथ मिलकर रांची स्थित राजद प्रदेश कार्यालय का घेराव करेंगे.
मौके पर सुंदर सोरेन, दांडू टुडू, मोहित यादव, अर्जुन हांसदा, लक्ष्मण हेम्ब्रम, पिडो हांसदा, राजा कुमार मिंज, आसिष लोहार, विशाल बास्के, सरस्वती मार्डी, विनय कुमार पासवान, चिता सोरेन, भीम मुर्मू, गुरुवारी टुडू, मोहित यादव, बाले टुडू, राजपति यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बाईट-
शक्ला मार्डी (राजद नेता)