आदित्यपुर / Balram Panda : जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति सरायकेला- खरसावां के एमपी टावर (खरकाई ब्रिज के निकट) स्थित वॉच टावर का उद्घाटन प्रशासक, आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह एवं पुलिस निरीक्षक सह आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं, इससे पूर्व वॉच टावर पहुंचने पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी रवींद्रनाथ चौबे ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया. अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने कहा कि विशेष कर आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, जिसे शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ सफल बनाना एक चुनौती होता है. लेकिन यहां के पूजा समिति, शांति समिति और प्रबुद्ध लोग काफी सक्रिय हैं और प्रशासन को अपना बेहतर सहयोग देते हैं. यही कारण है कि दुर्गा पूजा सहित आने वाले सभी पर्व त्यौहार जन सहयोग और जन भागीदारी के साथ ऐतिहासिक रूप से सफल होगी.
मौके पर उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की पूरी टीम पूजा को सफल बनाने में सक्रिय है. नगर निगम से जुड़े किसी भी काम की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान कोई दिक्कत ना हो.
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार को सम्मानित करते हुए….
मौजूद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था पर बेहतर कार्य किया गया है. उन्होंने पूजा घूमने वाले लोगों से प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट एवं पार्किंग का पालन करने का आह्वान किया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वॉच टावर के बगल में स्वास्थ्य विभाग, सरायकेला- खरसावां की टीम एंबुलेंस के साथ पूजा के दौरान आवश्यकता होने पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उपस्थित हो चुकी है.
उद्घाटन कार्यक्रम में रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक सरयू पासवान, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, सत्येंद्र प्रभात, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, संतोष कुमार सिंह, रघुनाथ प्रसाद सिंह, समाजसेवी नगीना सिंह, महेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, कमलेश कुमार सिंह, बैजू यादव, राजेश यादव, मनीष कुमार उपस्थित थे. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र नाथ चौबे एवं मंच संचालन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया.