आदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में स्थित श्री निधि अपार्टमेंट, जो दीप्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित है, इन दिनों अपनी जर्जर स्थिति और अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा में है. अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने बिल्डर विनय कुमार चौबे पर गंभीर निर्माण खामियों और जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है.
लिफ्ट मैं बड़ी घटना की संभावनाएं
निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट में रहने के दौरान उन्हें रोजमर्रा की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट अब तक पूरी नहीं की गई है, अधूरी स्थिति में छोड़ दी गई है और खुले में पड़ा इसका ढांचा खतरे का संकेत दे रहा है। वहीं, पूरे अपार्टमेंट में हर फ्लैट में सीलन और दीवारों से पानी का रिसाव आम बात हो चुकी है. लोगों का यह भी कहना है कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है — आरोप यह है कि काला ईंट लगाकर पूरी बिल्डिंग खड़ी की गई, जिसका नतीजा यह है कि महज कुछ वर्षों में पूरी इमारत खंडहर जैसा रूप ले चुकी है.
जर्जर दीवारें
निवासियों ने यह भी बताया कि अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल आज तक पूरी नहीं बनाई गई है, जिससे सुरक्षा का गंभीर संकट बना रहता है. बिल्डर ने डीजी की कोई व्यवस्था नहीं की है, जबकि यह सुविधा देने का आश्वासन दिया गया था। बिजली कनेक्शन तक की जिम्मेदारी भी बिल्डर की थी, लेकिन अब वे इससे भी पीछे हट चुके हैं। इससे न सिर्फ सुविधा प्रभावित हो रही है बल्कि निवासियों को रोजाना मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है.
बड़ी घटना को दावत देती दीवारें.
अपार्टमेंट के लोग होल्डिंग टैक्स को लेकर भी दिक्कत में हैं. उनका कहना है कि बिल्डर द्वारा अब तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में बकाया दिखने के कारण वे भी टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं. इससे कानूनी और प्रशासनिक परेशानियां बढ़ गई हैं.
कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
निवासियों का यह भी कहना है कि जब से वे इस अपार्टमेंट में रहने आए हैं, तब से लगातार बिल्डर से इन सभी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई जा रही है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, अमल नहीं हुआ। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बिल्डर द्वारा जल्द ही सभी अधूरे कार्यों को पूरा नहीं किया गया, और बकाया जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं हुआ, तो वे नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों से मिलकर कानूनी कार्रवाई की दिशा में कदम उठाएंगे.
देखें बिल्डर की खामियां
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाए. उनका कहना है कि जिस तरह से अपार्टमेंट की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है, किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. यदि ऐसा होता है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी बिल्डर और संबंधित अधिकारियों की होगी जिन्होंने समय रहते कार्रवाई नहीं की.