होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : श्रम अधीक्षक के हस्तक्षेप और प्रयास से मिला कामगारों का हक: मीरा तिवारी…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : रामा कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड कंपनी के प्लांट 5 में सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड के अंदर 55 ठेकदार कर्मचारियों ने श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर से मिलकर अपना फुल फाइनल सेटलमेंट के लिए पूर्व में दिए आवेदन के उपलक्ष्य में अपना पक्ष रखा क्योंकि सभी कर्मचारी 7 साल से 9 साल तक इन ठेकेदारो के अंदर काम किए और इन सभी कर्मचारीयों को बिना सूचना दिए जनवरी 2024 से काम से बैठा दिया गया और न ही उनकी ग्रेच्युटी मिली न ही उनका पी एफ़, कितने मजदूरों का वेतन तक महीनों से बकाया है ऐसे में सभी कर्मचारी अपना फाइनल सेटलमेंट पिछले 3 महीने से मांग रहे है लेकिन SSPL के मैनेजमेंट इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था. फिर कर्मचारी एकजुट होकर सरायकेला स्थित लेबर ऑफिस गए और श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर के समक्ष अपनी बातों को रखा. फिर उन्होंने सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर टी एन पाठक और ऑपरेशन प्रमुख प्रदीप को बुलाकर त्रिपक्षीय वार्ता की, साथ ही उन्हें आदेश दिए की जितने कर्मचारी को काम से हटाया गया है अथवा काम छोड़ दिए है उनका पूरा फुल फाइनल सेटलमेंट लीव, ग्रेच्युटी सभी एक महीना का नोटिस पे एक महीना के अंदर दिया जाए. इस आदेश के बाद एसएसपीएल के मैनेजमेंट और कर्मचारियों में सहमति बनी की 15 से 20 दिन के अंदर सभी कर्मचारी का फुल फाइनल दिया जाएगा.

 

विदित हो कि कुछ दिनों पहले सभी मजदूर इंटक नेत्री श्रीमती मीरा तिवारी की अगुआई में श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एकजुट हुए थे किंतु निजी कारण से श्रम अधीक्षक उपस्थित नहीं हो सके थे फिर अगली तिथि पर वार्ता संभव हुई. कर्मचारीयों ने कोल्हान के उपश्रमायुक्त श्री राकेश प्रसाद व श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर और इंटक नेत्री मीरा तिवारी को धन्यवाद दिया और उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर किया. कर्मचारियों की तरफ से केदार, महतो रोहित, माधव, ठाकुर, सपन, सोना राम, गुरुपदो और लगभग 55 से 60 कर्मचारी मौजूद थे और श्रम अधीक्षक के आदेश से सभी कर्मचारियों ने दुबारा हस्ताक्षर किए और कल SSPL के ऑफिस में जमा कर देगे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment