आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर स्थित बाबा तिलका मांझी स्मारक इमली चौक में झारखंड आदिवासी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता माझी बाबा श्री कुंज माझी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त 2025) को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है.
यह निर्णय झारखंड के महान नेता, जन-जन के नायक और माटी पुत्र ढिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण लिया गया है. संगठन के अध्यक्ष शंकर मार्डी और महासचिव रविंद्र बास्के ने घोषणा की है, कि “जब तक गुरूजी का श्राद्ध कार्यक्रम पूर्ण नहीं होता, तब तक झारखंड आदिवासी संगठन किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा.”
संगठन ने स्पष्ट किया कि इस शोक की घड़ी में पूरा संगठन और आदिवासी समाज सोरेन परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. गुरुजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वे हमेशा आदिवासी समाज की प्रेरणा रहेंगे. बैठक में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें राम हांसदा, रुहिदास चाकी, मुकेश हेंब्रम, सुधाकर हांसदा, दीपक सोरेन, शंकर किस्कु सहित अन्य शामिल थे.
झारखंड आदिवासी संगठन ने सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस दुःख की घड़ी में एकजुट रहें और गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें.