जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरनिया गांव में आगामी 13 एवं 14 फरवरी को मागे पर्व के पावन अवसर पर आदिवासी बॉयज क्लब पुरनियां के तत्वाधान में भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए क्लब की कमिटी द्वारा रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया।
आदिवासी बॉयज क्लब पुरनियां के कमिटी सदस्यों ने विधायक दशरथ गागराई के आवास पर पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा और कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति का अनुरोध किया। विधायक दशरथ गागराई ने क्लब के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी तथा प्रतियोगिता में शामिल होने का भरोसा दिलाया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करता है।
वहीं क्लब के कमिटी सदस्यों ने बताया कि विधायक जी की उपस्थिति से युवाओं का उत्साह बढ़ेगा और कार्यक्रम को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता मागे पर्व के सांस्कृतिक महत्व के साथ खेल भावना को भी आगे बढ़ाने का प्रयास है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमन कुमार होनहागा, चंद्रशेखर होनहागा, आशीष केशरी सहित अन्य कमिटी सदस्य उपस्थित थे।


















