जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): मारवाड़ी संघ के शाखा अध्यक्ष सह विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ सदस्य अनुप अग्रवाल को गहरा मातृ शोक हुआ है। उनकी माता स्वर्गीय मंजू देवी (उम्र लगभग 75 वर्ष) का मंगलवार सुबह कुचाई स्थित उनके पैतृक आवास में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं।
मंजू देवी के निधन की सूचना मिलते ही मारवाड़ी समाज सहित कुचाई एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। आम लोगों से लेकर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
स्वर्गीय मंजू देवी अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार कुचाई नदी तट पर विधि-विधान के साथ किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने वालों में मारवाड़ी समाज के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। सभी ने स्वर्गीय मंजू देवी के सरल, धार्मिक एवं पारिवारिक जीवन को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


















