होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में बाल मेला का आयोजन, बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

By Goutam

Published on:

 

बाल मेला

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई के बिरसा स्टेडियम में रविवार को स्वयं प्रोजेक्ट के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, समाजसेवी मुन्ना सोय, भरत सिंह मुंडा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति का विभिन्न अंग है। कुचाई प्रखंड के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। कमी है तो उनको उनकी प्रतिभा से परिचय करवाना। स्वयं प्रोजेक्ट बच्चों के विकास और सशक्तिकरण के लिए जिस प्रकार कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है। संस्था के सचिव मानस दास ने कहा कि स्वयं प्रोजेक्ट का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों का सुरक्षा, विकास एवं ग्रामीण किशोर किशोरियों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र की सभी किशोर किशोरियों के लिए कई तरह की गतिविधियां और आकर्षक कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।

विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने बच्चों के बीच स्कूल ड्रॉप आउट कम करने ओर नशामुक्ति के लिए काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी था जिसकी अतिथियों ने काफी सराहना की। इससे पूर्व अतिथियों को बच्चियों द्वारा स्वागत नृत्य कर मंचासीन कराया इसके पश्चात बच्चों ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया।

बाल मेला में बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाया गया। कुचाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स एवं हस्तशिल्प की सराहना किए।इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

जानकारी हो टीआरसीएससी एक स्वयंसेवी संस्था है जो जिले के सुदूरवर्ती कुचाई प्रखंड के अरुवां,छोटासेगाई,मारांगहातु व तिलोपदा पंचायत के 45 गांव में बाल संरक्षण एवं विकास के मुद्दे पर स्वयं प्रोजेक्ट के माध्यम से सघन रूप से बच्चों के विकास को लेकर काम कर रही है।

मौके पर परियोजना प्रबंधक साधना बीरबंसी, एमएनई कोऑर्डिनेटर श्रीमंत मंडल, कैश मैनेजमेंट को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार दारोगा, पंचायत के सुपरवाइजर अंबुज महतो, साधु चरण महतो, परमेश्वर केसरी व माधुरी हाइबुरु समेत सभी बाल संसाधन केंद्र के समन्वयक उपस्थित थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment