होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : शक्ला मार्डी का बड़ा ऐलान: कार्यसमिति गठन के साथ जातिवाद के खिलाफ आंदोलन की तैयारी…

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला खरसावां जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जिला कमेटी की नई घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष शक्ला मार्डी ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि संगठन को मज़बूती देने और कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के भीतर एक “जातीय वर्चस्व” की साजिश का आरोप लगाते हुए जनार्दन यादव, वीरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, राजेश यादव और कमलदेव सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि यह लोग आदिवासी बहुल जिले में गैर-आदिवासी को अध्यक्ष बनाने की कोशिश कर रहे थे, जो पार्टी के ए टू जेड सिद्धांत और सामाजिक न्याय की भावना के खिलाफ है.

जातीय राजनीति के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

शक्ला मार्डी ने आरोप लगाया कि उक्त पांचों नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नीति को चुनौती देते हुए जातीय राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग खुद को पार्टी में ऊँचा दिखाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से नजदीकी का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहे हैं. शक्ला मार्डी ने बताया कि आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पटना जाकर पार्टी नेतृत्व को ज्ञापन सौंपेगा, और मांग करेगा कि ऐसे तत्वों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

जिला कमेटी की प्रथम सूची जारी

राजद सरायकेला खरसावां जिला कमेटी की प्रथम सूची में कुल 51 सदस्य शामिल हैं. सूची में आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित और महिला वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है. सूची के अनुसार:

श्री शक्ला मार्डी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. श्री गोपाल गोप को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है, उपाध्यक्ष पद पर शिवनाथ यादव, लक्ष्मी केराई, एस. डी. प्रसाद समेत कुल 5 लोगों की नियुक्ति हुई है. महासचिवों में मादो मुर्मू, इन्दर सिंह, कृष्णा मार्डी, रामानंद महतो सहित 6 नेताओं को शामिल किया गया है. महिला प्रतिनिधियों में अंजू सोरेन, सुसिता बारिक, राजकुमारी सिंह, पुष्प सिंह और शोभा नायक के नाम शामिल हैं.

विशेष आमंत्रित सदस्य और कार्यसमिति की संरचना

विशेष आमंत्रित सदस्यों में राज्य स्तर के कई पदाधिकारी जैसे अर्जुन यादव, पुरेंद्र नारायण सिंह, यशवंत सिंह, देव प्रकाश, बबलू यादव, गाजू साव आदि को शामिल किया गया है. वहीं, शक्ला मार्डी ने बताया कि यह केवल प्रथम सूची है और द्वितीय सूची दो माह बाद जारी की जाएगी, जिसमें जातीय संतुलन और क्षेत्रीय समीकरण की समीक्षा कर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि: राजद केवल एक जाति की नहीं, बल्कि सभी तबकों की पार्टी है, झारखंड जैसे आदिवासी राज्य में आदिवासी नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मौके पर विनय कुमार पासवान, रंजीत जाना, अर्जुन हांसदा, मुन्ना यादव, विवेक यादव, पेहचान पिंगवा, अभय मिश्रा, दीपक महतो, बिटटू गोप, राजीव मोदी, राजेश मांझी ,कालिदास टुडू, पलटन पिंगवा, सुनील मुर्मु, मोहित यादव समेत कार्यकर्ता गन मौजूद रहे.

बाईट-

शक्ला मार्डी (राजद नेता)

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment