सरायकेला/ Balram Panda: नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं. इस संबंध में नीमडीह थाना कांड संख्या 47/2025 व 48/2025 के तहत मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में राकेश कोडेक्या (उम्र 19 वर्ष, निवासी फदलोगोडा, थाना-चांडिल) को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया. पूछताछ के दौरान इनके द्वारा सरायकेला-खरसावां एवं जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर सस्ते दाम पर बेचने की बात स्वीकार की गई. जहां इनकी निशानदेही पर कुल 06 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से 03 विभिन्न कांडों में दर्ज हैं: नीमडीह थाना कांड सं. 47/2025 व 48/2025, मानगो थाना कांड सं. 69/2025 है.
छापामारी दल में पु.अ.नि. संतन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, नीमडीह, पु.अ.नि. धीरंजन कुमार, थाना प्रभारी, कपाली ओपी, पु.अ.नि. रंजीत कुमार सिंह, कपाली ओपी, स.अ.नि. पंकज कुमार शुक्ला, नीमडीह थाना, चा.आ. 1144 नलीन कुमार, कपाली ओपी, आरक्षी विपुल कुमार तिवारी शामिल रहे.
वहीं, एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वाहनों को सार्वजनिक स्थलों पर सावधानीपूर्वक पार्क करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.