जनसंवाद, जमशेदपुर: टाटा आर्चरी अकादमी की एथलीट अंकिता भकत ने 6 से 8 दिसंबर 2024 तक चाइनीज ताइपे में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी इंडोर वर्ल्ड सीरीज़ के रिकर्व महिला श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने दक्षिण कोरिया की ली युनजी को 6-2 के सेट स्कोर से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंकिता हाल के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
टाटा आर्चरी एकेडमी के कुल 14 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टाटा आर्चरी एकेडमी के अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। 14 में से 8 खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड पार किया, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 18 मीटर से 60 तीर चलाने थे।