जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत के रेगाडीह पंचायत भवन में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए।
विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई के हाथों विभिन्न लाभकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं विधायक ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना ही सरकार के द्वारा लगवाए जा रहे शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि पहले लोग सरकारी कार्यालय का चक्कर काटते थे,पर अब पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंचकर आपकी समस्या सुन रहे हैं। साथ ही शिविर में ही ऑन स्पॉट लाभ दे रहे हैं। एवं आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने। ग्रामीणों को भी चाहिए कि वह आगे जाकर शिविर का लाभ उठाएं। वही विधायक ने सभी संबंधित अधिकारियों को एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया।
शिविर में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, बीटीएम राजेश कुमार, बीपीओ कुंदन बाजपेई, कमल रजक सुबोध टुडू, सुमित कवि, विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, मुखिया देवचरण हाईबुरु, मुखिया सरस्वती मींज, मुखिया रेखा मनी उरांव, मुन्ना सोय, मनोरंजन माझी, पंचायत सचिव दीपनाथ मार्डी, राजकुमार साहू आदि उपस्थित थे।