चक्रधरपुर / Balram Panda : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने बुधवार को संसद में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस का विस्तार बड़बिल तक करने की मांग की. सांसद जोबा माझी ने रेल मंत्री से पूछा कि यह बताने की क्या सरकार टाटानगर- बक्सर एक्सप्रेस का बड़बिल तक जनहित में विस्तार किए जाने की लगातार की जा रही मांग से अवगत है यदि हां, तो इसकी संभावित समय-सीमा सहित तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रनिकी और सूचना प्रौदयोगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर में कहा कि टाटानगर-बड़बिल सेक्टर को 02 जोड़ी नियमित रेलगाड़ियों परिचालन किया जा रहा हैं यथा ट्रेन संख्या-12021/12022 हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या-58103/58104 टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर, जो यात्रियों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं. इसके अलावा, यातायात औचित्य, परिचालनिक व्यवहार्यता, संसाधनों की उपलब्धता आदि के अध्यधीन भारतीय रेल पर रेल सेवाओं के ठहराव का प्रावधान एक सतत् प्रक्रिया है.
चक्रधरपुर : सांसद ने की टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस का बड़बिल तक विस्तार की मांग…
By Balram Panda
Published on:
