होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

चक्रधरपुर : छात्रों के भविष्य को लेकर सांसद जोबा माझी गंभीर, कुलाधिपति से किया आग्रह….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

चक्रधरपुर / Balram Panda: कोल्हान विश्व विद्यालय के त्रि-वर्षीय सत्र 2021-24 के सेमेस्टर विलंब से चलने के कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य पर लग रहे सवालिया निशान को लेकर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी बेहद गंभीर है. उन्होंने कुलाधिपति सह राज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखकर इसकी प्रति कोल्हान विश्व विद्यालय की कुलपति सह कोल्हान आयुक्त और कुलसचिव से इसके अविलंब सकारात्मक पहल कदम उठाने की अपील की है. बताया जाता है की कोल्हान प्रमंडल की स्थापना के उपरांत खुली कोल्हान विश्व विद्यालय के त्रि-वर्षीय सत्र 2021-24 में होने वाली कुल छह सेमेस्टर की परीक्षाओं में अबतक केवल पांच सेमेस्टर का परीक्षा लिया जा सका है. जो कोल्हान विश्व विद्यालय प्रशासन के नाकामी को दर्शाता है. इतना ही नहीं, 05 वीं सेमेस्टर का परीक्षाफल गत 25 जुलाई को प्रकाशित करने के महज आधे घंटे के अंतराल में आगामी 28 अगस्त से 06 वीं सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा कर दी गई. बिना नाम मात्र की पढ़ाई के बावजूद उच्च शिक्षा की चिंता की चिता में जलने वाले छात्रों के समक्ष कोल्हान विश्वविद्यालय की हिटलरशाही को स्वीकारने की विवशता है कि अगर आगामी सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह तक परीक्षाफल प्रकाशित हो जाता है तो किसी अच्छे महाविद्यालय में रिक्त पड़ी सीटों पर शायद ही अग्रतर अध्ययन के लिए वे दाखिला ले सकते है.

 

इस संबंध में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के दक्षिण-पूर्व रेलवे के जोनल सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के माध्यम से जानकारी मिलने पर सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने इस संबंध में कुलाधिपति सह झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि कोल्हान विश्व विद्यालय में त्रि-वर्षीय के अंतर्गत सत्र 2021-24 विलंब चलने के कारण इसके समस्त आनुषंगिक महाविद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों उच्च शिक्षा के साथ अन्य व्यायसायिक और तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जा रहे है. इसलिए आगामी सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह तक छठवीं सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम की घोषणा किया जाए. साथ कोल्हान विश्व विद्यालय के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाय.

 

---Advertisement---

Leave a Comment