चांडिल/ Balram Panda : सरायकेला जिले के उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया कैनाल और जरियाडीह में घर के पीछे संचालित हो रहे दो शराब अड्डों पर छापेमारी की गई. जहां छापेमारी कर 500 kg जावा महुआ व 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया.
video…
वही, टीम ने चांडिल स्थित रेलवे कॉलोनी में बने अवैध कमरों की तलाशी ली, जहां कमरों से पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए अवैध बियर 6 पीस, मैक डॉवेल व्हिस्की 750 एमएल 1 पीस, मेक डॉवेल व्हिस्की 180 एमएल 3 पीस, रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल 3 पीस, आइकॉनिक व्हिस्की 180 एमएल 1 पीस, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 375 एमएल 1 पीस के साथ ज़ब्त किया गया.
जहां छापेमारी के दौरान टीम को आते देख शराब संचालक भागने में सफल रहा. वहीं, अड्डा संचालक व मालिकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है.