सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के पोंडाकाटा पंचायत के पोंडाकाटा बस स्टैंड से कार्तिक महतो का घर तक 3 लाख 14 हजार की लागत से बनने वाली लगभग 250 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास मुखिया अनुराधा उरांव पंचायत समिति सदस्य मोलिका महतो पंचायत सचिव राजकुमार साहु वार्ड सदस्य मंजू रानी महतो ने नारियल फोड़कर किया।
मौके पर मुखिया श्रीमती उरांव ने कहा कि इस सड़क निर्माण से विशेषकर पंचायत आने जाने के लिए काफी सुविधा होगी। बारिश के समय पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग तक आने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती थी। सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोहर महाली, सुशील मुर्मू, कार्तिक महतो, जगदीश महाली, रंजीत महाली, प्रेम सिंह महाली, रासबिहारी महतो, शंकर महाली, नीरज सिंह, चरण सिंह, तुरा बांकिरा आदि उपस्थित थे।