बांका / Balram Panda : बिहार के बांका जिले के बड़ी ढाका गांव में शनिवार को झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय यादव की माता, स्वर्गीय प्राणवती देवी के श्राद्धक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड और बिहार की राजनीति से जुड़े शीर्ष नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अत्यंत गरिमामय बना दिया.
श्राद्ध कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ईरफान अंसारी सहित सैकड़ों विशिष्ट अतिथि और हजारों गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वर्गीय प्राणवती देवी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार और वे स्वयं संजय यादव के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.
श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान पूरे गांव में शोक और सम्मान का वातावरण व्याप्त रहा. नेताओं की मौजूदगी के बीच सामाजिक सौहार्द और राजनीतिक एकजुटता का भी संदेश देखने को मिला. विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने स्वर्गीय प्राणवती देवी के व्यक्तित्व और सामाजिक योगदान को याद किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर राजद नेता एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए उनकी अगवानी की. कार्यक्रम के सफल संचालन में उनकी सक्रियता चर्चा का विषय बनी रहीश्राद्ध समारोह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे.


















