सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस पार्टी के 85 वां महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शामिल होने के लिए गुरुवार को सरायकेला खरसावां जिला से प्रदेश प्रतिनिधि प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा देबू चटर्जी एवं छोटराय किस्कू ने रवाना हुए।
आप सबों को यह विदित है कि स्टीयरिंग कमिटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन दिनांक 24 से 26 फरवरी 2023 तक मेला ग्राउंड,नवन रायपुर,छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली है।
महा अधिवेशन में शामिल होने के दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के लोगों को साथ में लेकर चलने वाली व गरीबों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक सम्मान देने वाली पार्टी है। इस पार्टी में सभी वर्गों के लोगों को स्थान मिलता है।