खरसावां / Umakant Kar : पावन माह सावन के पहली सोमवारी पर खरसावां कुचाई के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खरसावां के रामगढ़, हरिभंजा, खेजुरदा, फोरेस्ट कोलोनी, ब्लॉक कोलोनी, बाजारसाही, कुम्हारसाही, आमदा, असनतलिया, बरडीह गितीलता, बडाबांबो, कुचाई, मुंडादेव, पोंडाकाटा के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने को शिव भक्त पहुंचे तथा पूजा अर्चना की. सबसे अधिक भीड़ खरसावां के रामगढ़ शिव मंदिर में देखी गयी.
यहां सुबह से शाम तक पूजा के लिये भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. भक्तों ने भगवान शिव के साथ साथ नंदी महाराज के मूर्ति पर भी जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं के साथ साथ लोगों में प्रसाद वितरण भी किया गया. कुचाई के तोडांगडीह शिव मंदिरों में काफी संख्या में शिव भक्तों ने पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस के पश्चात लोगों के प्रसाद का भी वितरण किया गया.