होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : साइकिल चोरी कांड का हुआ खुलासा, शम्भु महतो गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल भी बरामद

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : इन्द्रटांडी बाजार से साइकिल चोरी के मामले में सरायकेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति शम्भु महतो (27 वर्ष), पिता – पतु राम महतो, निवासी – केन्दुआ, सीनी, थाना – सरायकेला का रहने वाला है.

यह कार्रवाई सरायकेला थाना कांड संख्या 88/2025, दिनांक 20.08.2025 के तहत की गई है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)/317(2)/317(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

बता दे बीते 17.08.2025 को इन्द्रटांडी बाजार से एक लाल रंग की साइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8,000 बताई गई है, अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी थी.

जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 21 अगस्त को आरोपी शम्भु महतो को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने चोरी की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर न केवल चोरी की गई साइकिल बल्कि दो अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.

बरामद सामानों में एक लाल रंग की साइकिल (मूल कांड से संबंधित) और दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब इन मोटरसाइकिलों के स्रोत और संबंधित मामलों की भी जांच कर रही है.

इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी पु.अ.नि. विनय कुमार (सरायकेला थाना), पु.अ.नि. राजेन्द्र कुमार (प्रभारी सिनी ओपी), पु.अ.नि. गौरव कुमार (थाना प्रभारी, खरसावाँ), पु.अ.नि. राहुल कुमार सिंह, पु.अ.नि. बुधराम सामड, पु.अ.नि. सुभाष चन्द्र शर्मा (सभी सरायकेला थाना), हवलदार राकेश कुमार (टाइगर मोबाइल), आरक्षी अनिल कुमार दास (645), राजकुमार लोहार (136) और जितेन्द्र गोराई (112) शामिल थे.

वहीं, सरायकेला पुलिस की इस सक्रियता और तत्परता से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment