होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने लगाई जीत की हैट्रिक, भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 32,615 वोट से हराया, कहा- यह जीत खरसावां की जनता की जीत 

By Goutam

Published on:

 

दशरथ गागराई

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा के सोनाराम बोदरा को 32,615 वोटों के बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की. इसके साथ ही दशरथ गागराई ने जीत की हैट्रिक लगायी. झामुमो के दशरथ गागराई को 85,772 वोट मिले, जबकि भाजपा के सोनाराम बोदरा को 53,157 वोट मिले. जेएलकेएम के पांडूराम हाईबुरु तीसरे स्थान पर रहे. पांडूराम हाईबुरु को 33,841 वोट मिले.

खरसावां विस क्षेत्र के लिये हुए 15 राउंड की गिनती में दशरथ गागराई ने पहले से लेकर अंतर तक बढ़त बनाये रखा. खरसावां विस क्षेत्र से कुछ 10 प्रत्याशी किस्मत आजमां रहे थे. इनके साथ साथ निर्दलीय व छोटे दलों के प्रत्याशियों को भी काफी कम वोट से संतोष करना पड़ा. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने खरसावां से नव निर्वाचीत विधायक दशरथ गागराई को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इसके पश्चात विधायक दशरथ गागराई को पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला पहना कर स्वागत किया.

जीत के बाद नव निर्वाचीत विधायकदशरथ गागराई ने कहा कि चुनाव में जनता ने खुल कर अपना आशीर्वाद दिया है. जनता के एक-एक वोट का ऋणि रहेंगे. क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करेंगे. क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे. अगले पांच वर्षों में सभी अधुरे कार्यों को पूरा करेंगे. जनता से किये हुए एक-एक वायदे को पूरा करेंगे.जनहित के मामले सर्वोपरी होंगे.

किसे कितना वोट मिला :
1. दशरथ गागराई (झामुमो) : 85,772
2. सोनाराम बोदरा (भाजपा) : 53,157
3. पांडूराम हाईबुरु (जेएलकेएम) : 33,841
4. सिद्धार्थ होनहागा (झापा) : 1017
5. जोगिंदर हेंब्रम (निर्दलीय) : 230
6. दिगाम सरदार (निर्दलीय) : 646
7. प्रेम कांडेयांग (निर्दलीय) : 359
8. बिरसा सोय (निर्दलीय) : 661
9. संजय जारिका (निर्दलीय) : 1182
10. हीरालाल हेंब्रम (निर्दलीय) : 1350
11. नोटा : 3356

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment