जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल से संपन्न कराने तथा सत प्रतिशत मतदान को ले मंगलवार को डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीडीसी ने कुचाई के दलभंगा, सियाडी, बारुहातु, गालुडीह, कुचाई, अरुवां बुथ का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने बुथ पर हर संसाधन की बारिकी से जांच भी किया। बुथ पर मतदान कर्मियों से लेकर मतदाताओं की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुथ पर बिजली पानी शौचालय सहित अन्य जो भी संसाधन मुहैया होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व स्वीप कार्यक्रम को धरातल पर उतरने का निर्देश दिया।ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान वोट देने के लिए घरों से निकले और वोट करें। उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं और मतदान कार्य में जुटे कर्मियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी किया और सुविधा ना हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, बीडीओ प्रधान माझी, एसडीओ मांगीलाल गिलुआ, कनिय अभियंता अश्वनी सरदार आदि मौजूद थे।