जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा उप विकास आयुक्त एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें आगामी 13 मई 2024 को खूटी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत खरसावां प्रखंड क्षेत्र में कदाचार मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संर्पन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारियों का बिंदुवार समीक्षा कर आगामी 15 अप्रैल तक सभी मतदान केन्द्रो में सुनिश्चित मुलभुत सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा बीएलओ के माध्यम से घर-घर निरिक्षण कर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करते हुए (85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता) इच्छुक मतदाता जो पोस्टल बैलेट के प्रवधान के तहत मतदान करना चाहते है का सूची तैयार करने तथा सभी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवगमन हेतू वाहन की सुविधाएं समेत मतदान केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर मतदान के प्रति प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें क्रमवार बीएलओ से वार्ता कर विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत के कारण की जानकारी लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी त्रुटियों-खामियों को दूर कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया। इस क्रम में उपायुक्त नें विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्र में माइक्रो प्लान तैयार कर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों, जागरूकता पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने का निर्देश दिया।
साथ हीं सभी बीएलओ.को अपने-अपने क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरण की जानकारी लेकर सम्बन्धित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सूचीत करने,एएसडी (एब्सेंट,शिफ्टेड,डेथ) का सत्यापन सुनिश्चित करने, छूटे हुए मतदाताओं से फॉर्म 6 प्राप्त कर ससमय आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने,बूथ जागरूकता समूह के साथ बैठक कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने,सभी सेक्टर पदाधिकारी को रूट चार्ट तथा नजरी-नक्शा उपलब्ध कराने, फॉर्म 6 के लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नियम संगत करवाई सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उपक्रमों में मतदाता जागरूकता हेतु गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ठ के अंतर्गत मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश संबंधी प्रावधान की जानकारी देते हुए अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों को मतदान के प्रति प्रेरित कराने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में उपायुक्त निर्वाचन कार्य को पर्याप्त गंभीरता से लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार,एडीसी संजय दास, प्रशिक्षक डीएसपी पूजा कुमारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड अंचलधिकारी खरसावां शीला उरावं,विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी,सभी बीएलओ सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीआरपी-सीआरपी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।