धनबाद / Balram Panda: 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2025 को धनबाद गोल्फ ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धनबाद उपायुक्त श्री आदित्य रंजन (DC) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (SSP) द्वारा पु0अ0नि0 सागर लाल महथा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
यह सम्मान उन्हें गंभीर आपराधिक मामलों—जैसे हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, चोरी और अपहरण—में तेज, सटीक और साहसिक कार्रवाई करते हुए, अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया। साथ ही, उनकी ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की भी सराहना की गई.
आभार जताते हुए…
पु0अ0नि0 सागर लाल महथा ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जनता से संवाद और विश्वास स्थापित कर जनहित में प्रभावी कार्य किया, जिसकी व्यापक सराहना मिली है. वे पूर्व में सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और आरआईटी थाना में प्रभारी के रूप में भी उत्कृष्ट योगदान दे चुके हैं. वहां भी उनके कार्यों की सराहना सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश और एसडीपीओ हरविंदर सिंह द्वारा की गई थी.
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात सागर महथा ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए धनबाद जिला प्रशासन का आभार प्रकट करता हूँ और वचन देता हूँ कि आगे भी पूरी निष्ठा, साहस और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूंगा.” समारोह में जिले के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. पूरा वातावरण देशभक्ति और गौरव की भावना से ओतप्रोत रहा.