सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के आत्मा भवन में किसानों के बीच कृषि विभाग की ओर से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार के हाथों 6 क्विंटल सरसों एवं 50 क्विंटल चना बीज व कीटनाशक दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने समय पर बीज उपलब्ध कराने को लेकर सरकार को आभार व्यक्त किया। किसानों को समय पर फसल लगाने एवं देखभाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसानों को हर संभव सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसान देश के अन्नदाता है। किसान के हर सुख दुख में सहयोग करना हमारा कर्तव्य है। आज किसान नहीं होते तो हम लोग जीवित नहीं रहते।
मुख्य रूप से बीटीएम राजेश कुमार बूंदीराम सोय आदि किसान उपस्थित थे।